इन दिनों 'न्यूज 24' पर एक प्रोग्राम प्रसारित हो रहा है…नाम है 'इतिहास गवाह है..' नाम तो बहुत ही गंभीर है…मगर इसमें एंकर की प्रस्तुति प्रोग्राम के विषय-वस्तु से बिल्कुल ही अलग-थलग दिखाई पड़ती है….मानों ब्लैक कॉस्टयूम में, उजले मोतियों में गुंथी माला पहन एंकर निर्मल बाबा के प्रोग्राम की एंकरिंग करने जा रही हों….
स्क्रिप्ट इतनी हल्की कि जैसे गंगा की कहानी और गटर की जुबानी…. अनुराधा प्रसाद से गुजारिश है कि अपने प्रोग्राम की व्यापकता और गंभीरता को समझें….टीआरपी की चाहत के लिए जरूरी होता है कि दर्शकों के बीच असर पैदा किया जाए….
सुशील कुमार
मीडियाकर्मी
09350475644
sushil.kumar.tv@gmail.com