दैनिक जागरण समूह द्वारा नईदुनिया को खरीदने की मिल रही खबरों को रायुपर एडिशन से छंटनी आदेश जारी होने के साथ ही बल मिलने लगा है। नईदुनिया रायपुर एडिशन से सभी ब्यूरो के लिए छंटनी आदेश जारी कर दिया गया है। सभी ब्यूरो का काम को सीधे रायपुर कार्यालय से जोड़ दिया गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो रायपुर एडिशन से सभी ब्यूरो सहित लगभग 30 लोगों को तीन महीने की सेलरी देकर घर बैठने को कह दिया गया है।
रायपुर एडिशन से सीनियर फोटोग्राफर विनय शर्मा तथा कार्टूनिस्ट असीम हिरवानी को तीन महीने की सेलरी के साथ विदाई दे दी गई है। मार्केटिंग टीम से भी कइयों को निकाला जा रहा है। रायपुर कार्यालय में हो रही इस उठापठक के चलते सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कई ने तो अपनी जगह तलाशनी भी शुरू कर दी है। सिटी एडिशन के कई रिपोर्टर भास्कर और पत्रिका के संपर्क में हैं। वहीं कुछ संतोषी किस्म के लोगों को उम्मीद है कि नई दुनिया के उपर मंडरा रहे संकट के बादल जल्द ही छंट जाएंगे।