अमर उजाला, लखनऊ से खबर है कि अंशु दीक्षित ने इस्तीफा दे दिया है. वे सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे तथा रेलवे बीट कवर करते थे. अंशु ने अपनी नई पारी लखनऊ में ही दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. वे पिछले छह सालों से अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे.
माना जा रहा है कि पुराने लोगों को उचित सम्मान न मिलने से ये लोग अमर उजाला छोड़कर दूसरे संस्थानों से जुड़ रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि कम से कम चार अन्य लोग, जिसमें दो जनरल डेस्क, एक सिटी डेस्क तथा एक रिपोर्टर शामिल हैं, जल्द ही दूसरे संस्थानों से जुड़ सकते हैं.
दैनिक भास्कर, मोगा से खबर है कि नवदीप सिंगला ने इस्तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. नवदीप ने अपनी नई पारी मोगा में ही दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. वे लंबे समय से भास्कर को अपनी सेवाएं दे रहे थे.