दुद्धी (सोनभद्र) : जिला मुख्यालय के पत्रकार जुल्फेकार हैदर अली खां (अमर उजाला अखबार से संबद्ध) की बर्बरतापूर्ण पिटाई की घटना से बौखलाए पत्रकारों ने गुरुवार को इसके विरोध में जुलूस निकाला। जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन को एसडीएम के सौंपते हुए प्रकरण में आरोपी दारोगा व अन्य पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी की अगुवाई में लामबंद हुए दुद्धी, महुली व विण्ढमगंज के पत्रकारों ने डीआर पैलेस में बैठक कर पुलिसिया कार्रवाई निंदा व भर्त्सना की।
इसके पश्चात शमीम अंसारी की अगुवाई में पत्रकारों ने लंबा मानव श्रृंखला बनाते हुए जुलूस निकाला। आक्रोशित पत्रकारों का हुजूम तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम कक्ष के सामने अपनी भड़ास निकालने लगे। आक्रोशित पत्रकारों के बीच आए एसडीएम अभय कुमार पांडेय को भावनाओं से अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्हें जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंप प्रकरण में दोषी दरोगा व अन्य पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने व उनके विरुद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वाराणसी में जीवन व मृत्यु से जूझ रहे पत्रकार के समुचित इलाज की सरकारी व्यवस्था की जाए। इस मौके पर उपेंद्र तिवारी, देवेश मोहन, प्रभात कुमार, जितेंद्र अग्रहरि, दयाशंकर, विरेंद्र कुमार, विमल यादव, सुशील गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित थे।