अमर उजाला, बनारस से खबर है कि राजीव श्रीवास्तव का तबादला जम्मू के लिए कर दिया गया है. वे यहां पर विज्ञापन मैनेजर थे. मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले राजीव को जम्मू में जीएम बनाकर भेजा गया है. वे काफी समय से अमर उजाला से जुड़े हुए थे. मृदुभाषी राजीव का लम्बा समय कानपुर में बीता है.
संध्या टाइम्स, दिल्ली से खबर है कि वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर पुष्पेंद्र चौहान को नवभारत टाइम्स में भेज दिया गया है. वे नोएडा में अखबार को अपनी सेवाएं देंगे. नोएडा में क्राइम की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टाफ रिपोर्टर विशाल आनंद को पुष्पेंद्र की जगह संध्या टाइम्स को अपनी सेवाएं देंगे.