अमर उजाला हिमांचल को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि हिमांचल के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के प्रभारी शशि भूषण पुरोहित ने अमर उजाला का साथ छोड़ दिया है वहीं अमर उजाला चंडीगढ़ से पंजाब डेस्क इंचार्ज देवेन्द्र गुलारिया ने भी संस्थान को अलविदा कह दिया है.
वहीं पत्रकारों के संकट से जूझ रहे जागरण में कार्यरत लुधियाना जागरण की जिम्मेवारी संभाल रहे नितिन उपमन्यु और पटियाला जागरण का कार्यभार देखने वाले दिनेश शर्मा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है.
खबर है कि ये सभी लोग हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से शुरू होने जा रहे नए हिन्दी दैनिक न्यायसेतु की टीम का हिस्सा बन गए हैं. देवेन्द्र गुलारिया को समाचार संपादक का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि शशि भूषण पुरोहित को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. नितिन उपमन्यु को उप समाचार संपादक बनाया गया है, जबकि दिनेश शर्मा को चीफ सब एडिटर की जिम्मेवारी दी गई है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com पर मेल के जरिए भेज सकते हैं.