अमर उजाला, वाराणसी से खबर है कि निशीथ जोशी को अखबार का नया संपादक बना दिया गया है. उन्होंने आज अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. निशीथ जोशी अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार हैं. वे इसके पहले अमर उजाला, देहरादून के संपादक रह चुके हैं. विजय त्रिपाठी के अमर उजाला, देहरादून का संपादक बनने के बाद निशीथ जोशी को नोएडा बुला लिया गया था. अब प्रबंधन ने उनके ऊपर बनारस की जिम्मेदारी सौंपी है. डा. तीरविजय सिंह ने उन्हें चार्ज सौंप दिया है. संभावना जताई जा रही है कि अगले दो-तीन दिन में डा. तीरविजय सिंह बरेली में अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.