Deepak Singh : आज अरविन्द केजरीवाल ने संगम विहार में लोगों से पूछा कि मैंने मोदी की चिट्ठी सार्वजानिक की थी तो क्या किसी मीडिया वाले ने दिखाई और आपने देखी? सबने हाथ हिला कर मना किया। अरविन्द ने मीडिया की तरफ देख कर कहा- देख लो, जनता क्या कह रही है। बात थोड़ी और आगे बढ़ी तो मीडिया में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र हुआ।
बस फिर क्या था। पब्लिक ने स्वतः ही पेड मीडिया का नाम लेना चालू कर दिया। सबसे पहला नाम लिया गया 'ज़ी न्यूज़' का। फिर नाम आया 'इंडिया न्यूज़' का। भ्रष्टतम न्यूज़ रिपोर्टर और एडिटर के तौर पर दीपक चौरसिया के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाज़ी हुई। इस पर अरविन्द ने मंच से कहा- देख लो, यह मैं नहीं कह रहा, जनता खुद कह रही है। यह है मीडिया का असली रिपोर्ट कार्ड।
दीपक सिंह के फेसबुक वॉल से.