ईटीवी बिहार-झारखंड में बिहार के ब्यूरो चीफ के पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण अशेष ने पटना से प्रकाशित होने वाले दैनिक जागरण में राजनीतिक संपादक के तौर पर नई पारी शुरू की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पत्रकार माने जाने वाले अरुण अशेष ने गोरखपुर ऑफिस में ज्वॉयन किया…बाद में उन्हें पटना भेज दिया गया। अरुण अशेष, इससे पहले दैनिक आज, दैनिक हिन्दुस्तान, ईटीवी समेत कई संगठनों में सीनियर पदों पर काम कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार लेखनी के धनी अरुण अशेष को हिन्दुस्तान प्रबंधन भी वापस लेने को तैयार था।
ईटीवी छोड़कर टाइम्स नाउ गए अनुराग ने फिर ईटीवी ज्वॉयन कर लिया है…वहां अधिक छुट्टियां लेने के कारण इस्तीफा देने को कहा जा रहा था। गौरतलब है कि उनकी होने वाली पत्नी भी ईटीवी में बतौर एंकर काम कर रही हैं।
ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में नए ब्यूरो चीफ ने ज्वॉयन कर लिया है। ईटीवी में पहले काम कर चुके मनोज सिंह बघेल को एक बार फिर रायपुर ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से टकराव के बाद ब्यूरो चीफ शैलेष पांडे को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। शैलेष को अब ईटीवी हेडक्वार्टर हैदराबाद तबादला कर दिया गया है।