मुंबई से खबर है कि लेमन न्यूज़ चैनल ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए कई लोगों को सहारा से तोड़कर अपने साथ जोड़ा है. अरुण कौशिक, प्रशांत आंग्रे, अलीम शेख जैसे पत्रकार जो सहारा के साथ थे, अब लेमन के हिस्से हो गए हैं. मुंबई ब्यूरो के पद पर मुबारक शेख का नाम फाइनल किया गया है. लेमन में एम आई खान, कमलेश वैष्णव, अवनींद्र आशुतोष, संजय मिश्रा, धर्मेन्द्र दुबे, रवि शर्मा आदि पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
समाचार प्लस न्यूज चैनल में सीनियर पैनल प्रोड्यूसर पद पर कार्यरत राम मिलन यादव ने इस्तीफा दे दिया है. वे अभी नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. इसके पहले वो ईटीवी हैदराबाद में चार साल तक कार्यरत रहे. राम मिलन नई पारी की शुरुआत जी न्यूज के साथ करने जा रहे हैं. उन्होंने जी न्यूज में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर पीसीआर में ज्वाइन किया है.
जयपुर से सूचना है कि राजस्थान पत्रिका और पत्रिका डॉटकॉम के लिए जयपुर शहर की खबरें करने वाले पत्रकार सम्ब्रत चतुर्वेदी ने भास्कर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया है. चतुर्वेदी को भास्कर डॉटकॉम में जयपुर सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. राजस्थान पत्रिका से कॅरियर की शुरुआत करने वाले चतुर्वेदी 2005 से बतौर रिपोर्टर काम कर रहे थे. दो साल पहले ही उन्हें प्रिंट से अलग वेबसाइट के लिए सिटी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई थी. पहले पत्रिका डॉटकॉम में सेवाएं देने वाले चतुर्वेदी के पास इन दिनों राजस्थान पत्रिका डॉटकॉम के राजस्थान सेग्मेंट की जिम्मेदारी थी.
सम्ब्रत चतुर्वेदी के भास्कर ग्रुप ज्वॉइन करने के हफ्तेभर बाद ही पत्रिका डॉटकॉम के डेस्क मैम्बर आदिदेव भारद्वाज ने भी इस्तीफा दे दिया है. अब खबरें आ रही हैं कि टीम का एक और मैम्बर इसी महीने इस्तीफा दे सकता है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.