खबरों को खोजने, कुछ अलग लिखने और सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज़ बनाने के चक्कर में अलग-थलग चल रहे अलीगढ़ में पत्रकारों ने अब संगठित होने का प्रयास शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही अलीगढ़ में भी पत्रकारों का मजबूत संगठन होगा. इसी प्रयासों की शुरुआत सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों ने बैठक करके की. तस्वीर महल स्थित पार्क में हुई बैठक में पत्रकारो ने प्रतिस्पार्धात्मक समय में पत्रकारों के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने पर कारगर कदम उठाने की बात कही.
इस मौके पर पत्रकारो ने कहा कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी वर्ग तक के संगठन हैं और वह संगठन समस्याओं के समाधान के लिए आगे आते हैं. फिर पत्रकार खुद क्यूं संगठित नहीं हो सकता. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों को कई बार शोषण और मुश्किलों से जूझना पड़ता है लेकिन उसकी आवाज उठाने के लिए आगे आने वालो की संख्या कम होती है. संगठन का उद्देश्य होगा कि वह पत्रकारों के अधिकारों के संरक्षण, सुविधाओं और सम्मान के प्रति संघर्षरत रहे. इस संगठन का चुनाव जल्द कराकर विधिवत शुरआत की जायेगी. इस मौके पर जी न्यूज़ से प्रवीण कुमार, एएनआई से देवेन्द्र, इण्डिया न्यूज़ से महेश जादौन, पी7 से पंकज शर्मा, समाचार प्लस से अनिल चौधरी, न्यूज़ २४ से अंशुल राघव, रियल न्यूज़ से सुन्दर सिंह तोमर, सुदर्शन से आतिफ, आज से जितेन्द्र शर्मा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.
अलीगढ़ से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट