नई दिल्ली। दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आज की दिल्ली अब नए कलेवर में पाठकों के सामने मौजूद है। मैग्जीन के इस नए स्वरुप को पंजाब केसरी दिल्ली के संपादक अश्विनी चोपड़ा जी ने री-लांच किया। पत्रिका के नए स्वरुप के विमोचन के मौके पर श्री चोपड़ा ने मैग्जीन के कंटेंट और साज सज्जा दोनों की तारीफ करते हुए इसके सफल प्रकाशन के लिए मैग्जीन के संपादक योगराज शर्मा को शुभकामना व आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर पंजाब केसरी के समाचार संपादक हरीश चोपड़ा, पत्रिका से सलाहकार संपादक आनंद चौधरी, शम्मी झिंगन, सह संपादक वी.के. शर्मा, आलोक हरि भी मौजूद थे। पत्रिका के संपादक व दिल्ली में विगत 17 साल से पत्रकारिता में सक्रिय योगराज शर्मा ने बताया कि गत वर्ष जून माह में शुरु की गई इस मैग्जीन में पिछले 10 अंकों में तेजी से सुधार और नयापन लाने का प्रयास किया गया है। जिसे पाठकों ने जमकर सराहा है। उन्होंने बताया कि मैग्जीन का इंटरनेट संस्करण भी शुरु कर दिया गया है, जिसे www.aajkidelhi.com पर लागिन कर विश्व भर में पत्रिका को कहीं भी देखा जा सकेगा। (प्रेस रिलीज)