ज़ी न्यूज़ को एक और झटका लगा है. असित नाथ तिवारी ने ज़ी न्यूज़ से नाता तोड़ लिया है. वो यहां एसोसिएट प्रोड्यूसर पद पर थे. असित अभी कहां गए हैं, ये नहीं पता चल पाया है. असित इससे पहले प्रकाश झा के मौर्य टीवी में एंकर्स इंचार्ज हुआ करते थे. असित ने महुआ और सहारा में भी काम किया है.
पुनीत कुमार चौधरी पिछले 3 साल से सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार हैं. पुनीत कुमार चौधरी ने पोलिटिकल बीट के साथ साथ अपराध जगत की खबरों को भी कवर किया. ताजी सूचना है कि पुनीत ने सुदर्शन न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि एक खबर को लेकर मैनेजमेंट के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.