अहमदाबाद । चुनाव आयोग ने गुजरात में आचार संहिता का कोड़ा अहमदाबाद के प्रेस मालिकों पर भी चला दिया है। निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर आयोग की टीमों ने जिले के करीब ढाई सौ गैर पंजीकृत प्रेसों पर सील ठोंक दी। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम विजय नेहरा के आदेश पर चुनाव आयोग की टीमों ने शनिवार को अहमदाबाद के तकरीबन ढाई सौ प्रेस सील कर दिए। प्रेस मालिकों ने डीएम दफ्तर पहुंचकर गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने सील हटाने से इन्कार कर दिया।
इस बारे में बात करने पर डीएम विजय नेहरा ने कहा, पिछले हफ्ते प्रेस मालिकों को बुलाकर पंजीकरण कराने को कहा गया था। इसके लिए मोहलत भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने निर्देश की अवहेलना की, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो, गुजरात में दिसंबर में होने वाले विस चुनावों को लेकर लागू आचार संहिता के चलते सूबे में व्यापारियों, लघु व मध्यम उद्यमियों की अब तक एक करोड़ से अधिक की नकदी जब्त हो चुकी है। शुक्रवार को आयोग के अफसरों ने सूरत के देहाती क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इडिया का तीन सौ किलो सोना पकड़ा था। अहमदाबाद से मुंबई जा रहे इस सोने के कागजात दिखाने के बाद आयोग ने सोने को छोड़ दिया था।