मीडिया हब बनते जा रहे आगरा से एक और अखबार लांच होने को तैयार है. यह अखबार साप्ताहिक होगा तथा इसे लांच करने की जिम्मेदारी उठाई है आगरा के वरिष्ठ पत्रकार श्याम अनजान ने. इस अखबार को अम्बेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को लांच करने की योजना है. 16 रंगीन पेज के इस साप्ताहिक टैबलाइड का नाम रखा गया है 'मिड डे पॉवर'. प्रबंधन की योजना एक छोटी टीम के साथ इसको निकालने की है. अखबार के प्रकाशक रतन प्रकाश हैं, जो कई समाचार पत्र, मैगजीन और लोकल चैनलों में काम कर चुके हैं.
अखबार के संपादक श्याम अनजान पिछले पांच दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे राजस्थान पत्रिका और दैनिक नवज्योति को लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा वे सैनिक, विकासशील भारत, अमर उजाला और अमर भारती में भी वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. नए साप्ताहिक अखबार के बारे में श्याम अनजान ने बताया कि हम इस अखबार को आम आवाज बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लांच कर रहे हैं. आज आम आदमी की आवाज मीडिया से बाहर होती जा रही है, हम उस स्पेस को भरने की कोशिश करेंगे.