आजतक से खबर है कि एक्जीक्यूटिव एडिटर अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. प्रबंधन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. खबर है कि पुण्य प्रसून बाजपेयी को भी अजय कुमार के इस्तीफे के बाद ही एप्रोच किया गया है. क्योंकि सूत्र बताते हैं कि दो दिन पहले तक पुण्य प्रसून बाजपेयी ना केवल इंडिया न्यूज की बिल्डिंग और स्टूडियो घूम रहे थे बल्कि वहां ज्वाइन करने के लिए बातचीत भी कर रहे थे, पर अजय कुमार के इस्तीफे की घटना ने उनकी साख बचा दी. क्योंकि अभिसार शर्मा के बाद अजय का इस्तीफा आजतक के लिए बड़ा झटका है.
अजय कुमार पिछले पांच सालों से आजतक से जुड़े हुए थे. ये आजतक के साथ उनकी दूसरी पारी थी. प्रिंट मीडिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय कुमार पहली बार 1995 में आजतक ज्वाइन किया था. 2002 में यहां से इस्तीफा देने के बाद स्टार न्यूज चले गए. पांच साल यहां पर काम करने के बाद 2007 में वापस आजतक आ गए थे. तब से आजतक को ही अपनी सेवाएं दे रहे थे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अजय कुमार कहां ज्वाइन करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि अजय कुमार शैलेश के चैनल नेशन टुडे से जुड़ सकते हैं. इस संदर्भ में जब अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की.