यूपी के आजमगढ़ जिले से सूचना है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील के पूर्व विधायक व बसपा नेता सर्वेश सिंह सीपू व उनके गनर भरत राय की आज सुबह कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सर्वेश पहले सपा के सगड़ी विधायक थे. बाद में उन्होंने बसपा ज्वाइन कर लिया. वह विधानसभा चुनाव में बसपा के आजमगढ़ सदर प्रत्याशी थे.
अपने नेता की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने कई गाड़ियों को जला डाला. आक्रोशित भीड़ को काबू में करने पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया पुलिस के जवान जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और वहां से भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग करने लगे. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गये.