अमर उजाला प्रबंधन अपने संपादकों तथा सीनियरों से बेहतर सांमजस्य बैठाने के लिए तीन दिन से कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. मंगलवार यानी आज इस कार्यशाला का आखिरी दिन है. प्रबंधन ने अपने सभी अठ्ठारह यूनिटों के संपादकों तथा वरिष्ठों के लिए रविवार से कार्यशाला का आयोजन किया था. इसमें इन लोगों को नई जानकारियां दी गईं तो इनसे तमाम समस्याओं के बारे में जानकारी भी मांगी गई. इस कार्यशाला में एमडी राजुल माहेश्वरी भी उपस्थित हुए.
सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन ने इस कार्यशाला का आयोजन इसलिए किया था ताकि सीनियरों को कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए साइकोलॉजिकली मोटीवेट किया जा सके. वैसे भी हाल ही में प्रबंधन ने अपने सभी यूनिटों की रेटिंग की थी, जिसमें कुछ यूनिटों को छोड़कर ज्यादातर यूनिटों ने औसत प्रदर्शन किया है. माना जा रहा है कि इन्हीं तरह के तमाम कमजोरियों को दूर करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.