इज़रायली वायु सेना द्वारा गाज़ा पट्टी पर की गई बमबारी के बाद यरूशलेम स्थित टीवी चैनल "अल-कुद्स" के प्रसारण बंद हो गए हैं। इसका कारण यह बताया गया है कि उस 11-मंज़िला इमारत पर एक रॉकेट फटने से इस टीवी चैनल के कार्यालय को भारी क्षति पहुँची है।
छह पत्रकार घायल हुए हैं। इज़रायली विमानों द्वारा रात के समय की गई बमबारी में एक बच्चे सहित दो फ़िलिस्तीनी मारे गए और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। मीडिया की इमारत को दूसरी बार निशाना बनाया गया है।
इस बीच, इज़रायल द्वारा विमानों और रॉकेट लांचरों से गाज़ा पट्टी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। उधर हमास की सशस्त्र शाखा "ऐज़्ज़ेद्दीने अल-क़सम ब्रिगेड" ने रविवार को हिब्रू भाषा में एक वीडियो जारी किया है जिसमें इस बात की चेतावनी दी गई है कि इज़रायल के विरुद्ध आत्मघाती हमलों का एक अभियान शुरू किया जा सकता है।