आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण का कहना है कि एक मीडिया संस्थान से किसी राजू पारेलेकर नामक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक चार और सीडी जारी किए जाएंगे, जो 'आप' की छवि पूरी तरह खराब कर देंगे। प्रशांत का कहना है कि कुछ राजनीतिक दल एवं मीडिया समूह दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले उनकी पार्टी की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं.
अभी कुछ समय पहले ही एक चैनल और एक वेबसाइट ने 'आप' नेताओं के स्टिंग का दावा कर चैनल पर दिखाया लेकिन बाद में पता चला कि स्टिंग में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपत्तिजनक है. केवल एडिटिंग के खेल से स्टिंग को आप नेताओं को घेरने वाला बताया गया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चैनल के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी को चुनाव के पहले बदनाम करने के लिए मीडिया चैनलों को 1400 करोड़ रूपये बांटे गये हैं.