आरपार कार्यक्रम के साथ ऑनएयर हुआ ‘विजन वर्ल्‍ड’ चैनल

Spread the love

समाचार चैनलों की भीड़ में एक और नाम शामिल हो गया है. पत्रकार सरफराज सैफी के नेतृत्‍व में 'विजन वर्ल्‍ड' चैनल को ऑन एयर कर दिया गया है. चैनल की लांचिंग एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर की जिम्‍मेदारी निभा रहे सरफराज सैफी की देखरेख में किया गया है.

चैनल मध्‍य प्रदेश-छत्‍तीसगढ़ के साथ राजस्‍थान को कवर करेगा. हालांकि उसका फोकस राष्‍ट्रीय खबरों पर भी रहेगा परन्‍तु प्रमुखता तीनों राज्‍यों के स्‍थानीय खबरों को दी जाएगी. चैनल के कार्यक्रम आरपार का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही चैनल का लोगो जारी किया गया था. चैनल का पंचलाइन ‘सच कहने का दम’ रखा गया है. चैनल के लिए कई दमदार कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गयी है. चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम आरपार को सरफराज सैफी प्रस्‍तुत करेंगे. 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *