जनसंदेश टाइम्स, कानपुर से आलोक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर बिजनेस एडिटर थे. आलोक ने अपनी नई पारी नेशनल दुनिया, दिल्ली के साथ की है. उन्हें यहां भी बिजनेस एडिटर बनाया गया है. आलोक ने करियर की शुरुआत 1994 में दैनिक जागरण, कानपुर से की थी. लगभग दस सालों तक यहां रहने के बाद 2003 में इन्होंने हिंदुस्तान, कानपुर ज्वाइन कर लिया था. इन्हें यहां बिजनेस डेस्क का प्रभारी बनाया गया. सन 2010 में यहां से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर, भोपाल में डीएनई बन गए. यहां कुछ महीने बिताने के बाद न्यूज एडिटर के रूप में 2010 में ही अमर उजाला, बरेली ज्वाइन कर लिया. 2012 की शुरुआत में अमर उजाला से इस्तीफा देकर बिजनेस एडिटर के रूप में जनसंदेश टाइम्स से जुड़ गए थे.