: कानाफूसी : नई दिल्ली में नई दुनिया के बंद होने के बाद अब आलोक मेहता खुद का अखबार निकालने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ३१ मार्च को नई दुनिया का अंतिम संस्करण प्रकाशित होगा, जिसके बाद अगले दिन उसी बिल्डिंग से आलोक मेहता एक नया अखबार निकालेंगे। इसका नाम नेशनल दुनिया रखे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह कदम नई दुनिया के मैनेजमेंट को सबक सिखाने के साथ ही अगले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, नए अखबार में ग्वालियर के शराब माफिया भदौरिया, जो कि कांग्रेस के करीबी हैं, के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह के भी निवेश करने की बात सामने आ रही है। अगले कुछेक सालों में राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के इन लोगों को अपना अखबार चाहिए होगा, इसी के मद्देनजर इस अखबार को निकाले जाने की योजना बनाई जा रही है।