Mayank Saxena : आज 'पेशेवर' पत्रकार रजत शर्मा को टीवी पर अचानक चैनल बदलते वक़्त देखा…एक सेकेंड को ठिठका और साफ देखा कि रजत शर्मा साक्षात्कार कर रहे थे…साहेब का…एक ही सवाल सुना और समझ आ गया कि इंटरव्यू ही प्रायोजित है…अगर आप में से भगवान के भक्त चैलेंज करना चाहें तो बाकी सवाल सुन कर एक-एक सवाल के साथ साबित कर सकता हूं कि साक्षात्कार प्रायोजित ही था…
उसी वक्त अचानक से कलर्स सामने आ गया…देखा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी रजत शर्मा बैठे थे…समझ आ गया कि इनकी हैसियत और हरकतें साम्य में ही हैं…जो पत्रकार कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अश्लील और महिला विरोधी चुटकुलों पर मज़े ले रहा हो…वो और किसका प्रायोजित साक्षात्कार करेगा…
वैसे भी ये 'पेशेवर' समाज सेविका मधु किश्वर का पुराना दोस्त है…
और हां, रजत शर्मा या कोई और केस करना चाहें, तो बता देना चाहता हूं…मेरे पास भी एक केस है…इसलिए मुग़ालते में न रहें क्योंकि मेरा वाला ज़्यादा सॉलिड है…
चोर-चोर मौसेरे भाई…
पत्रकार और एक्टिविस्ट मयंक सक्सेना के फेसबुक वॉल से.