कोटा : इंडिया न्यूज, राजस्थान की लांचिंग से जुड़े संवाददाता नितिन शर्मा ने 22 सितंबर को संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नितिन कोटा में सवांददाता के तौर पर काम कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कोटा शहर में कई बड़े स्टिंग आपरेशन किए.
युवतियों की खरीद फरोख्त का मामला, थर्मल में चल रहा राख का खेल, बीज गोदाम के घोटालों को नितिन ने ही उजागर किया था. प्रदीप आजाद के बाद नितिन का संस्थान से जाना संस्थान के लिए नुकसान के रूप में देखा जा रहा है, खासतौर से कोटा सेंटर से.