इंडिया न्यूज से खबर है कि इंटरटेनमेंट देख रहे हफीज रहमान ने इस्तीफा दे दिया है. दीपक चौरसिया टीम से तंग होने के कारण हफीज ने इस्तीफा दिया. सूचना है कि हफीज रहमान चैनल वन न्यूज के साथ जुड़ने जा रहे हैं.
कमल अरोड़ा ने खबर भारती को बाए बाए कहा दिया है… कमल खबर भारती के साथ शुरुवाती दिनो से जुडे थे.. वे इंडिया न्यूज जा रहे हैं.. कमल ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली से प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'सुपीरियर' से की थी… वो एनएनआईएस में भी रहे… कमल इंडिया न्यूज में असिसटेंड प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे .. इससे पहले वह एनएनआईएस और खबर भारती में भी इसी पद पर थे….