राजस्थान जयपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र इंडिया प्राइम को दिल्ली में मीडिया फडरेशन आँफ इंडिया की ओर से 6ठा मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड प्रदान किया गया. ये आवार्ड बेस्ट स्माल न्यूज पेपर की श्रेणी में हिन्दी भाषी क्षेत्र में अखबार के उल्लेखनीय कार्यो के चलते प्रदान किया गया है. इंडिया प्राइम की ओर से उनके सम्पादकीय प्रतिनिधि और राजस्थान के जाने माने टीवी पत्रकार देवेद्र सिंह ने अवार्ड प्राप्त किया.
मीडिया फडरेशन आँफ इंडिया की से दिल्ली के फिक्की आँडिटोरियम में रविवार शाम को आयोजित समारोह में 38 कैटेगिरी में एनडीटीवी, सहारा, जी न्यूज और कई चैनलों के पत्रकारों को उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए. पिछले साल पद्रह अगस्त को जयपुर से शुरु इंडिया प्राइम इस समय देश के हिन्दी भाषी राज्यों में एलिट क्लास में जाना माना नाम है. पिछले कुछ महीनों के दौरान इंडिया प्राइम ने अकेले राजस्थान में ही अपने सर्कुलेशन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और यूपी में एक दर्जन शहरों में प्रतिनिधि जुडे हैं. इनमें ज्यादातर टीवी और प्रिंट के जाने माने नाम जुडे हैं. समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व जनसम्पर्क मंत्री माधवेंद्र सिंह समेत कई जाने माने पत्रकार आनंद पाल तोमर और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. प्रेस रिलीज