हिंदुस्तान, बरेली से सूचना है कि लखीमपुर डेस्क इंचार्ज निर्मलकांत शुक्ला को शाहजहांपुर, बदायूं डेस्क इंचार्ज पंकज मिश्रा को लखीमपुर और शाहजहांपुर के डेस्क इंचार्ज मनोज शर्मा को बदायूं एडिशन की जिम्मेदारी दी गई है. दृगराज मद्धेशिया पीलीभीत के डेस्क इंचार्ज बने रहेंगे. आगरा से ट्रांसफर लेकर आए चीफ कापी एडिटर दीपक अग्रवाल के बारे में सूचना है कि कंपनी इनके कांट्रैक्ट का रीन्यूवल नहीं कर रही है. चर्चा है कि 9 अक्टूवर से उनका हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) से नाता टूट जाएगा.
इंदौर से खबर है कि पीपुल्स समाचार के संपादक देवी कुंदल को कार्यमुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह विभूति शर्मा को नया संपादक बनाया गया है. उधर, दबंग दुनिया से मिली जानकारी के मुताबिक किशोर वाधवानी ने उन ग्यारह मार्केटिंग वालों को वापस बुला लिया है काम पर जिन्होंने एक तुगलकी फरमान के कारण इस्तीफा दे दिया था. डीबी से हटाए गए मुनीष शर्मा के बारे में सूचना है कि उन्हें पत्रिका, इंदौर से भी कार्यमुक्त कर दिया गया है.
महुआ न्यूज के नोएडा आफिस से सूचना है कि एक दिन में ही चार लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इनके नाम हैं- दिव्या सूरज, आकाश, सौम्या और ज्योति. इन सभी के इंडिया न्यूज नेशनल ज्वाइन करने की चर्चा है.
रामकृष्ण डोंगरे ने अमर उजाला नोएडा से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर, रायपुर के साथ नई पारी की शुरुआत की है.