अम्बाला के पड़ाव पुलिस स्टेशन में आज हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर करण ने खुद को गोली मारकर आतमहत्या कर ली। उसने ये कदम तब उठाया जब उसके खिलाफ कल एक महिला न यहाँ के बराड़ा कसबे के थाने में उसके खिलाप रेप का मामला दर्ज कराया।
इस इंस्पेक्टर ने आज सुबह खुद को गोली मरते हुए सुसाइड नोट छोड़ा कि इस कसबे के तीन पत्रकारों और तीन पुलिस वालों ने साजिश रचकर उसके खिलाप झूठा मामला दर्ज कराया है। हरियाणा में पत्रकारिता के सबसे पुराने गढ अम्बाला में सबकी नजर इस बात पर है कि कौन हैं वो तीन पत्रकार। फ़िलहाल पुलिस उन नामों को मीडिया को नहीं बता रही।