फेसबुक यूजर अरुण ने अपने एफबी वॉल पर दो तस्वीरें अपलोड की हैं. ये बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाने की हैं. इन तस्वीरों से पुलिस वालों के सामंती सोच की सच्चाई सामने आती है. जो पीड़ित है, वो जमीन पर बैठा है. पुलिस वाला मजे में कुर्सी पर विराजमान है. इन दो तस्वीरों को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है और पुलिस के इस रवैये की घोर निंदा की है. नीचे अरुण का स्टेटस और वो दो तस्वीरें हैं…
Arun Sathi : जमींदार बिहार पुलिस… बिहार पुलिस भले ही पीपुल फ्रेंडली होने का दावा करे पर पुलिस का सच सामने है। यहाँ अपनी बेटी की हत्या का FIR कराने आये अनील यादव रैयत की तरह जमीन पे बैठे हैं जबकि कमल सिंह दरोगा जमींदार की तरह। बगल में खाली कुर्सी भी गवाह है इसका… ये थाना है- बरबीघा. जिला है- शेखपुरा. भाइयों, शेयर कर इसको सरकार तक पहुंचा दीजिये..
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.