देवरिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली एक विवाहिता को अगवा कर बाईक सवार तीन बदमाशों ने सामुहिक दुराचार किया। कोतवाली थाने में बारह दिन के भीतर सामुहिक दुष्कर्म की यह दूसरी वारदात है। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के बारे में कोतवाली थाने के इन्सपेक्टर सूरज पाल सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के अनुसार जनपद मुख्यालय से करीब सात किमी दूर एक ईंट-भट्ठे पर रहकर एक दम्पति पथेरे का काम करता है। बीते बुधवार की रात में वे घर में सो रहे थे। इसी बीच बाईक पर सवार तीन युवक आए और घर में घुस गए। पति के प्रतिरोध करने पर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। एक अज्ञात स्थान पर उसे चौबीस घण्टे तक कब्जे में रखा गया और सामुहिक दुष्कर्म किया गया। दूसरे दिन देर रात विवाहिता को ईंट-भट्ठे के समीप छोड़कर बदमाश फरार हो गए। कोतवाल ने कहा कि पीड़िता के पति के तहरीर के आधार पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के पूर्व सदर कोतवाली थाने के ही बहोरवा ग्राम में बीते 23 जनवरी को चार युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला पांचवें दिन उजागर हुआ था। शर्मसार पीड़िता ने दूसरे दिन आग लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिससे वह करीब अस्सी प्रतिशत जल गई। परिजन पांच दिन तक इस मामले में चुप्पी साधे रहे। पीड़िता अब भी गोरखपुर मेडिकल कालेज में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
देवरिया से ओपी श्रीवास्तव की रिपोर्ट.