दैनिक भास्कर जमशेदपुर में सीनियर सब एडिटर के पद पर काम कर रहे उज्जवल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिन्दुस्तान पटना के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है. उन्हें यहां सीनियर सब एडिटर की जिम्मेवारी मिली है. उज्जवल कुमार पिछले पांच महीने पहले ही भास्कर में आए थे.
उज्जवल कुमार भास्कर के पूर्व आई नेक्स्ट में डिप्टी चीफ रिपोर्टर और प्रभात खबर पटना में कॉपी एडिटर तथा रिपोर्टर का भी काम कर चुके हैं. एम. फिल. की पढ़ाई करने के लिए पिछले साल आई नेक्स्ट से नौकरी छोड़ कर वर्धा चले गए थे.
भड़ास तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए bhadas4media@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं