दिल्ली में भारतीय प्रेस परिषद उर्फ प्रेस काउंसिल आफ इंडिया उर्फ पीसीआई ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए 12 लोगों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया. खोजी पत्रकारिता के लिए दयमंती दत्ता और प्रियंका दुबे, ग्रामीण पत्रकारिता के लिए आर.संभन को पुरस्कृत किया गया.
राजेश परशुराम जोश्ते को स्त्री शक्ति के लिए पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा रजिया बेगम, विप्लव बनर्जी, लटूर रतिनाम शंकर, पारथा पाल, कमल किशोर, संजय घोष, जिशान अकबर लतीफ को भी पुरस्कृत किया गया. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटचलैया ने इन लोगों को पुरस्कार प्रदान किए. पुरस्कार के तौर पर इन्हें प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान की गई.