देहरादून। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार व दादा जी के नाम से जाने जाने वाले जीएन बलौदी के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारिता जीवन में हमेश अलग करने वाले व्यक्ति के रूप में हमेशा उन्हें याद किया जाता रहेगा। बीते बुधवार को उनका निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अन्तिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।
बलौदी के निधन पर उत्तराखण्ड के कई पत्रकार संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सूचना विभाग से सेवा निवृत्ति के बाद देहरादून में ईएमएस न्यूज एजेन्सी में बतौर वरिष्ठ पत्रकार के रूप में वह पत्रकारिता कर रहे थे।