देवप्रिय अवस्थी यानि डीपी अवस्थी का नाम अमर उजाला, नोएडा की प्रिंटलाइन से हट गया है. उनकी जगह अब उदय कुमार का नाम संपादक के रूप में जाने लगा है. उदय कुमार का हाल में ही नोएडा तबादला किया गया है. वे इससे पहले चंडीगढ़ में बतौर नार्थ हेड कई वर्षों से अमर उजाला का काम देख रहे थे.
एक अन्य खबर के मुताबिक अमर उजाला, देहरादून में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्यरत भूपेश उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के साथ नई पारी शुरू कर सकते हैं.