हालांकि इन बदलावों के लिए जो पत्र जारी हुआ है उस पर हस्ताक्षर स्वतंत्र मिश्रा के हैं लेकिन माना यही जा रहा है कि यह सब कुछ उपेंद्र राय के इशारे पर किया गया है. सबसे बड़ा फेरबदल लखनऊ में हुआ है जहां रेजीडेंट एडिटर के पद पर अनिल कुमार पांडेय को बिठा दिया गया है. पांडेय जी काफी पहले से सहारा की सेवा में हैं. लखनऊ वाले मनोज तोमर को अब बनारस का संपादक बनाया गया है और बनारस दो दिन पहले संपादक बनाकर भेजे गए दयाशंकर राय को नोएडा भेजा गया है, हिंदी डिपार्टमेंट का एडिटोरियल हेड बनाकर.
हिंदी डिपार्टमेंट के एडिटोरियल हेड बनाए जाने से लोग कनफ्यूज हैं कि आखिर ये कौन सा पद है. वे नोएडा में सहारा के अखबार के आरई के नीचे काम करेंगे या उपर, यह तय नहीं हो पाया है. अमर सिंह को कानपुर से हटाकर बनारस का यूनिट हेड बनाया गया है. रमेश अवस्थी को कानपुर का यूनिट हेड बना दिया गया है. अजय शर्मा को नोएडा का यूनिट हेड बनाया गया है. सोपान कुमार दास को नोएडा में एचआर का एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज बनाया गया है. हरदीप सिंह को सहारा मीडिया (प्रिंट व टीवी सभी सेक्शन) का फाइनेंस-एकाउंट हेड बनाया गया है. सुनील शर्मा को फाइनेंस-एकाउंट, नोएडा का हेड बनाया गया है. बनारस के यूनिट हेड महेश चंद्र लोहानी को फायनेंस-एकाउंट डिपार्टमेंट नोएडा भेजा गया है.