सहारा से बड़ी खबर है. पता चला है कि सहारा मीडिया के शीर्षस्थ पद पर उपेंद्र राय की फिर से वापसी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सहारा मीडिया के प्रत्येक विंग के प्रभारियों को मेल जारी करके कह दिया गया है कि वे अब सीधे उपेंद्र राय को रिपोर्ट करें. इस बदलाव के बाबत आंतरिक सर्कुलर जारी होने की सूचना है. ज्ञात हो कि उपेंद्र राय को ग्लोबल हेड का पद देकर साइडलाइन किए जाने के बाद सहारा मीडिया का सर्वेसर्वा स्वतंत्र मिश्रा को बनाया गया लेकिन उनका राज महीने भर पहले ही खत्म कर दिया गया था.
उनके उपर वंदना भार्गव को बिठा दिया गया था. अब उपेंद्र राय को फिर से सहारा मीडिया का हेड बनाकर प्रबंधन ने स्वतंत्र मिश्रा को पूरी तरह फिर से किनारे कर दिया है. उपेंद्र राय की वापसी के बाद तरह तरह की चर्चाएं सहारा समूह में शुरू हो गई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक बार फिर आंतरिक उठापटक तेज होने के आसार हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि उपेंद्र राय को कुछ समय के लिए जानबूझ कर किनारे किया गया था ताकि सुप्रीम कोर्ट व प्रवर्तन निदेशालय आदि को संतुष्ट किया जा सके. स्वतंत्र मिश्रा को कुछ समय के लिए लाया गया था. अब जब सब कुछ नार्मल हो गया है, प्रबंधन ने फिर से उपेंद्र राय को मुख्य धारा में पहले जितने पावर के साथ ला दिया है.
कुछ पुरानी खबरें यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं-