तहलका की संवाददाता प्रियंका दुबे को उनकी रिपोर्टों के लिए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये तस्वीरें कल हुए उसी आयोजन की है. इस बारे में प्रियंका ने अपने फेसबुक वॉल पर भी लिखा है- Priyanka Dubey : And here comes 'The Press Council of India -Raja Ram Mohan Roy Award for Excellence in Investigative Journalism – 2012' on National Press Day…
प्रियंका को फेसबुक पर उनके जानने वालों ने बधाइयां दी हैं, उन्हीं में से एक यूं है…
Mohammad Anas : बधाई हो आपको उन ख़बरों के लिए जिन्हें आपने नीमच,खंडवा और जाने कितनी कठिन और दुर्दांत स्थानों पर किया ,बधाई हो आपको उन कहानियों के लिए जिसने परम्पराओं को ध्वस्त करते हुए सच बयान किया ,बधाई हो आपको उस सच को लिखने के लिए जिसे जान बुझकर कोई नही दिखाता ,आज एक बार फिर से माखनलाल पत्रकारिता विवि को आप पर गर्व है ,और मुझे भी क्योकि बहुत कुछ सिखाया है आपने, लेखनी से , कर्तव्य से , आम ज़िन्दगी से …. ढेर सारी शुभकामनाये Priyanka Dubey मैम, ट्रीट लिए हुए एक अरसा बीत गया ,इस बार भर पेट खायेंगे 🙂
मूल खबर के लिए यहां जाएं-