नई दिल्ली। शिक्षा को सौ प्रतिशत समर्पित देश का पहला और एकमात्र द्विभाषीय (हिन्दी और अंग्रेजी) दैनिक समाचार पत्र शिक्षा न्यूज बुधवार से प्रकाशित होने लगा है। वेबसाइट www.news4education.com का संचालन करनेवाली कंपनी एडीएस मीडिया ने इसका प्रकाशन आरंभ किया है। 16 पृष्ठों का यह समाचार पत्र शिक्षा से जुड़ी देशभर की हर तरह की खबरों को एक साथ परोस रहा है। इसके साथ ही इसमें रोजगार से संबंधित अवसरों की भी पर्याप्त जानकारी दी जा रही है।
इस समाचार का प्रकाशन 26 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षाविद अर्जुन देशप्रेमी की देखरेख में हो रहा है जिन्हें देश के अग्रणी समाचारपत्रों का व्यापक अनुभव है। कंपनी के अनुसार इस दैनिक समाचार पत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों, अभिभवाकों, शिक्षकों, नीति निर्धारकों आदि के लिए शिक्षा से जुड़ी हर खबर मुहैया कराना है। कंपनी अपने इस समाचार पत्र के लिए देशभर में पत्रकारों का नेटवर्क स्थापित कर रही है। कंपनी जल्दी ही दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपने समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ करेगी।