तरनतारन में एक खबर छपने से बौखलाए थाना झब्बाल के एडिशनल मुखी ने दैनिक जागरण के पत्रकार गुरपाल सोढ़ी को जान से मारने की धमकी दी. सोढ़ी ने ग्यारह साल के बच्चे से मजदूरी करवाने की खबर प्रकाशित की थी. पत्रकार इस मामले का लेकर डीसी एचएस पाबला के पास पहुंच गए. चंडीगढ़-पंजाब जर्नलिस्ट यूनियर व फिल्ड जर्नलिस्ट आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से डीसी से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा अन्यथा पत्रकार मुखी के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. डीसी ने आश्वासन दिया है कि मामले की रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर कई पत्रकार उपस्थित रहे.