मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से खबर आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार और एनडीटीवी के छतरपुर संवाददाता ओम प्रकाश तिवारी का निधन हो गया है. उनका निधन तीन जनवरी को हुआ. पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी के असमय मौत से इलाके के पत्रकारों में शोक व्याप्त है. मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
भड़ास तक अपनी बात आप bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.