वरिष्ठ पत्रकार और एनडीटीवी इंडिया में सलाहकार संपादक रहे विजय त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपनी नई पारी राजस्थान पत्रिका के साथ शुरू की है. उन्हें अखबार में नेशनल एडिटर बनाया गया है. वे दिल्ली ब्यूरो की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजस्थान पत्रिका के साथ उनकी यह दूसरी पारी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही राजस्थान पत्रिका से की थी. एनडीटीवी में विजय राजनीतिक खबरों को कवर करते थे. राजनीतिक विषयों पर इनकी जबर्दस्त पकड़ है.
राजस्थान पत्रिका से ही करियर शुरू करने वाले त्रिवेदी नवभारत टाइम्स, जयपुर, इंडिया टुडे को भी अपनी सेवाएं दीं. वे विनोद दुआ की परख टीम के हिस्सा भी रहे. विजय एनडीटीवी पर चक्रव्यूह, आज का एजेंडा, हॉटलाइन, सवाल आपके, रविवार आईना जैसे कई शो होस्ट करते थे. इसके अलावा वे एनडीटीवी इंडिया पर साप्ताहिक शो इंडिया दिस वीक का संचालन भी करते थे. विजय दिनमान, धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, रविवार जैसे अपने समय के जानी मानी पत्रिकाओं में नियमित स्तंभ भी लिखा करते थे. वे जीटीवी और दूरदर्शन समेत कई चैनलों पर शो एकंरिंग भी कर चुके हैं. विजय लोकसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री भी रह चुके हैं.