नोएडा : सूचना है कि एनसीआर इंडिया अखबार के संपादक निर्मेश त्यागी पर कुछ लोगों ने आफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया है. उनका आफिस नोएडा के सेक्टर 12 में है. निर्मेश को बुरी तरह जख्मी अवस्था में नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे आईसीयू में एडमिट हैं.
डाक्टरों ने निर्मेश त्यागी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई है पर उनका इलाज चल रहा है. किन लोगों ने हमला किया, यह पता नहीं चल पाया है. नोएडा पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए खोजबीन शुरू कर दी है. निर्मेश त्यागी और उनके करीबियों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमलावरों का हुलिया क्या था.