तरूण तेजपाल को जब गोवा सेशन कोर्ट ने बेल को लेकर राहत नहीं दी तो गोवा क्राइम डिपार्टमेंट के सामने रिपोर्टिंग कर रहीं एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर रोहिणी स्वामी ने बिना सोचे समझे ब्रेकिंग न्यूज चलवा दी कि तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि जांच अधिकारी अदालत से बाहर भी नहीं निकली थीं.
पत्रकारों ने कोर्ट परिसर में जांच अधिकारी से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वो क्राइम डिपार्टमेंट पहुंचने के बाद फैसला करेंगी. दूसरी तरफ क्राइम डिपार्टमेंट के सामने खड़े कई पत्रकार जो सालों से क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे हैं वो भी ये सुनकर अवाक थे. सभी लोगों की एक ही टिप्पणी थी कि गिरफ्तारी आगे होगी, ये अलग बात है लेकिन इस तरह से गलत खबर चलाना गलत है. तेजपाल के कुछ करीबी लोगों और वकील को भी जब ये पता चला तो उन्होंने आपत्ति जाहिर की. एबीपी जैसे प्रतिष्ठित चैनल में बैठे लोगों ने जरूर गलती सुधारते हुए गिरफ्तारी का बैंड हटा लिया. लेकिन करीब 20 मिनट तक गिरफ्तारी की खबर ऑन एयर रही.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित