अपनी विस्तार योजना के तहत पंजाब (मोहाली) के खबरिया चैनल 7सी ने मार्च महीने से अचानक ही गति पकड़ ली है। पंजाब तथा हिमाचल के बाद इस चैनल ने अब मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी अपने पांव पसार लिए हैं। पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अल्प समय में ही 7सी ने लोकप्रियता हासिल कर ली है। मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाद 7सी न्यूज का अगला निशाना उतराखण्ड और बिहार प्रदेश हैं।
7सी के कर्ताधर्ता (प्रधान संपादक) रमेंद्रपाल सिंह रूबी ने संपर्क करने पर बताया कि 7सी पंजाब के साथ-साथ शीघ्र ही राष्ट्रीय स्वरूप धारण कर रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने वृहित योजनाएं तैयार कर ली हैं और उन पर अमलीजामा पहनाना शुरू भी कर दिया है। 25 मार्च 2013 को इसी मामले में चैनल से जुड़े सभी अहम किरदारों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई गई है। बता दें कि पिछले कुछ समय से 7सी के बिकने की अफवाहों ने अचानक ही जोर पकड़ रखा था। रूबी के अनुसार अफवाहें फैलाने वाले कुछ लोगों को उनकी संदिग्द्ध गतिविधियों के चलते चैनल से बाहर कर दिया था, इसलिए वे ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 7सी चढ़ती कलां में है और सुनियोजित ढंग से लगातार आगे बढ़ रहा है।