एयरटेल, टाटा एवं एसटेल पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

Spread the love

नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में भारती एयरटेल, टाटा कम्युनिकेशन और सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (एसटेल) के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। वर्ष 2004 से कथित तौर पर अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आईएलडी) की सेवा उपलब्ध कराते हुए सरकार को करीब 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के लिए इन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन तीन दूरसंचार कंपनियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक षडयंत्र रचने और धोखाधड़ी करने के अलावा भारतीय टेलीग्राफ कानून के तहत दूरसंचार विभाग के लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक शिकायत पर यहां की एक स्थानीय अदालत में एफआईआर दर्ज किया गया है। संपर्क किए जाने पर भारती एयरटेल ने कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेगी। (एजेंसी)

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *