लखनऊ से सूचना है कि उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी अंबरीश चंद्र शर्मा को बनाया गया है. वे अभी तक मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में पोस्टेड थे. फिलहाल डीजीपी के रूप में कार्य देख रहे अतुल को होमगार्ड्स में महासमादेष्टा के पद पर भेजा गया है. अभी तक महासमादेष्टा होमगार्डस का काम देख रहे देवराज नागर को पीएसी का डीजी बनाया गया है. 26 आईपीएस अफसरों के तबादले की भी खबर है. ये सारे तबादले रविवार की देर रात किए गए. डीजीपी रह चुके और वर्तमान में पुलिस महानिदेशक पीएसी का काम देख रहे बृजलाल को भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद भेज दिया गया है. पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा मुख्यालय सुब्रत त्रिपाठी को डीजीपी कार्यालय से अटैच किया गया है, जबकि एसके मिश्रा को पुलिस महानिदेशक उप्र पावर कारपोरेशन से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा बनाया गया है.
एके जैन, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ को अब अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी, मुरादाबाद बनाया गया है. ओपी सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच प्रकोष्ठ, लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ के पद पर भेजा गया है. आरआर भटनागर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, लखनऊ में पदस्थ किया गया है. प्रतीक्षारत विजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस, गोरखपुर बनाया गया है. रामदेव, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक, एटीसी, सीतापुर रवाना किया गया है. गुरदर्शन सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ भेजा गया है. गुरबचन लाल, अपर पुलिस महानिदेशक, टेलीकाम, लखनऊ को अब अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच प्रकोष्ठ, लखनऊ की तैनाती दी गई है. विपन कुमार, अपर पुलिस महानिदेशाक, प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ बनाया गया है. एपी माहेश्वरी अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सम्बद्ध किया गया है. एमके बशाल को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ से हटाकर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सम्बद्ध किया गया है. सुभाष चन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक, होमगार्ड्स मुख्यालय, लखनऊ को अब पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ बनाया गया है. मो. जावेद अख्तर, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र को अब पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन, लखनऊ रवाना किया गया गया है. डा प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, बागपत को अब पुलिस अधीक्षक, रामपुर बनाया गया है. भानु भास्कर, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, रामपुर को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सम्बद्ध किया गया है. धर्मवीर, पुलिस अधीक्षक, सहकारिता प्रकोष्ठ, लखनऊ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा बनाकर भेजा गया है. प्रेम कुमार गौतम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा को मुख्यालय पुलिस महानिदेशाक से सम्बद्ध किया गया है. एन.पद्मजा सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा को पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद बनाया गया है. मंजिल सैनी, पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सम्बद्ध किया गया है. अमिताभ यश को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद से पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर भेजा गया है. राजेश कुमार राय, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सम्बद्ध किया गया है.