पी7 न्यूज से खबर है कि कंचन डोगरा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थीं. कंचन ने अपनी नई पारी सहारा समय के साथ शुरू की है. उन्हें चैनल में एंकर कम प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे यहां पर भी एंकरिंग करेंगी.
कंचन पी7 न्यूज से पहले जी न्यूज को अपनी सेवाएं दे रही थीं. वे सोनी और डीडी पर कई कार्यक्रमों की एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उनकी गिनती तेजतर्रार एंकरों में की जाती है.
श्री न्यूज से खबर है कि सत्यजीत प्रकाश को टर्मिनेट कर दिया गया है. सत्यजीत संस्थान में गेस्ट कोआर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे. वे लोकसभा टीवी से इस्तीफा देकर श्री न्यूज के साथ जुड़े थे. उन्हें पूर्व चैनल हेड आरपीएम का नजदीकी माना जाता था.