कंचन डोगरा सहारा समय पहुंची, सत्‍यजीत श्री न्‍यूज से बाहर

Spread the love

पी7 न्‍यूज से खबर है कि कंचन डोगरा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थीं. कंचन ने अपनी नई पारी सहारा समय के साथ शुरू की है. उन्‍हें चैनल में एंकर कम प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे यहां पर भी एंकरिंग करेंगी.

कंचन पी7 न्‍यूज से पहले जी न्‍यूज को अपनी सेवाएं दे रही थीं. वे सोनी और डीडी पर कई कार्यक्रमों की एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उनकी गिनती तेजतर्रार एंकरों में की जाती है.

श्री न्‍यूज से खबर है कि सत्‍यजीत प्रकाश को टर्मिनेट कर दिया गया है. सत्‍यजीत संस्‍थान में गेस्‍ट कोआर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे. वे लोकसभा टीवी से इस्‍तीफा देकर श्री न्‍यूज के साथ जुड़े थे. उन्‍हें पूर्व चैनल हेड आरपीएम का नजदीकी माना जाता था. 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *