दैनिक जनवाणी के सब एडिटर कमल कश्यप ने मेरठ में उत्पीडन के चलते जनवाणी को अलविदा कह दिया है. अब वह अमर उजाला नोएडा में जूनियर सब के पद पर काम करेंगे. उधर, सूचना है कि इंडिया टुडे मैग्जीन के सीनियर मैजेनर अशोक गुप्ता का चेन्नई टांसफर करने पर उन्होंने संस्थान को अलविदा कह दिया है. दबंग दुनिया, इंदौर से खबर है कि सीनियर रिपोर्टर आंतरिक उठापटक व राजनीति से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि उन्हें कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे थे जिसके कारण वो इस्तीफा देने को मजबूर हुए.
उधर, दैनिक जागरण, जालंधर से सूचना है कि यहां टीपी रूम में कार्यरत उमा शंकर मिश्रा और प्रमोद कुमार को प्रबंधन ने कार्यमुक्त कर दिया है.
खबर है कि दैनिक भास्कर, भोपाल से दो-तीन लोग इस्तीफा देने वाले हैं. अतुल तिवारी के इस्तीफा देने की चर्चा है. सिटी से गोपाल बाजपेयी और योगेश पांडेय ने भी भास्कर छोड़ने की तैयारी कर ली है. ऐसा सूत्रों का कहना है. इसके पहले सुधीर कुमार, सचिन गुप्ता आदि इस्तीफा देकर दूसरे संस्थानों को ज्वाइन कर चुके हैं.
मीडिया जगत की सूचनाएं भड़ास तक [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.