पंजाब के कपूरथला के नडाला कस्बे में रहने वाले पत्रकार मनजीत सिंह मिर्जापुरी की बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल में भेज दिया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बारिश होने व आंधी चलने से मनजीत सिंह के घर के पास बिजली का तार टूट गया था। तार टूटने के चलते मनजीत तथा उनके आसपास के घरों की बिजली कट गई थी। मनजीत आज सुबह लगभग 11 बजे घर के बाहर टूट कर गिरे तार को खुद से ठीक करने लगे, इसी बीच उनका हाथ तार से छू गया और उन्हें करंट लग गया। करंट के झटके से तत्काल जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। तत्काल आप परिजन तथा आसपास के लोग उन्हें लेकर नडाला के एक अस्पताल में पहुंचे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मनजीत के मौत से कपूरथला के पत्रकारों ने दुख जताया है।